कल से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर जाएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, साधु-संतों से करेंगे अहम चर्चा

Share

21 दिसंबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर आएंगे। 22 दिसंबर को 9:30 बजे सुबह भागलपुर के महर्षि में स्थित आश्रम कुप्पाघाट पर पहुंचेंगे। आचार्य वहां महर्षि के आश्रम में रह रहे साधु-सन्यासियों से कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

साथ ही महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार” का लुक आउट भी जारी करेंगे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है। साथ ही भागलपुर जिला पुलिस विभाग भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बहाल करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सुबह 9:30 बजे कुप्पाघाट में पहुंचेंगे, जहां वे महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज और संत सेवी महाराज के समाधिस्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। संतमत प्रवचन के प्रसाल में पहुंचकर लोगों को भाषण देंगे।

जिसके बाद वह महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार का लुक आउट जारी करेंगे। उसके बाद कुप्पाघाट के आचार्य व साधु संतों से कई बिंदुओं पर वार्ता करेंगे यह जानकारी अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा महर्षि मेंही आश्रम  कुप्पाघाट के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने दी है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: बाल-बाल बचे CM भजन लाल, मथुरा जाते वक्त मुख्यमंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट