Sandeshkhali News: संदेशखाली में खत्म हुआ चोर-पुलिस का खेल,महीनों बाद ED के हत्थे चढ़ा शाहजहां शेख

Sandeshkhali News:

Sandeshkhali News:

Share

Sandeshkhali News: कल यानि 6 मार्च बुधवार के दिन,CBI के आदेश पर ममता सरकार ने शाहजहां शेख को अब CBI के हवाले कर दिया है। ऐसे में बंगाल की राजनीतिक सुगबुगाहट फिर से तेज हो गई है। अब ऐसे में देखना ये है कि,CBI के आगे  शाहजहां शेख अपने कौन-कौन से जुर्म कुबूल करता है ? और CBI के कौन-कौन से सवालों में फँसता है ?

Sandeshkhali News: ममता सरकार पर बचाने के आरोप

बंगाल में संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को अब CBI के हवाले किया जा चुका है। महीनों से CBI से चोर-पुलिस का खेल खेलने वाला शाहजहां शेख अब,CBI की पकड़ में आ चुका है। आपको बता दें ! ये वही शाहजहां शेख है,जिस पर संदेशखाली में 43 से ज्यादा महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म के साथ-साथ जमीन और राशन घोटाले के भी आरोप हैं। लेकिन इन सब आरोपों के बावजूद TMC नेता होने के कारण,उसे ममता सरकार लगातार बचाती रही। वहीं ! राशन घोटाले मामले के अंतर्गत जब CBI की टीम शाहजहां शेख से पूछताछ करने संदेशखाली पहुंची,तो उनकी टीम पर शाहजहां शेख के लोगों ने हमला कर दिया और शेख बच गया। ऐसे में शाहजहां शेख  पर संदेशखाली में साम्राज्य स्थापित करने के आरोप लगने लगे।

Sandeshkhali News: बांग्लादेश से आया था शाहजहां शेख

संदेशखाली के लोगों का आरोप था कि,TMC नेता शाहजहां शेख यहाँ वर्षों से फल फूल रहा है।जो यहाँ बांग्लादेश से आया था । जिसने यहाँ एक मछली व्यापारी के तौर पर अपनी शुरुआत की,लेकिन आज ममता सरकार में उसकी पहुँच इतनी बढ़ गई है कि  संदेशखाली में उसकी इजाजत के बिना परिंदा भी पर नहीं मार सकता।लोगों का आरोप है कि,शाहजहां शेख ने यहाँ की असंख्य महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है। लेकिन TMC के राज में उसे किसी भी सजा की कोई फिक्र नहीं है। क्योंकि वो जानता है ममता सरकार उसे हर हालत में बचा लेगी।

Sandeshkhali News: TMC की निगरानी में महीनों तक रहा अन्डरग्राउन्ड

राशन घोटाले मामले में CBI से बचने के बाद,शाहजहां शेख TMC की निगरानी में अन्डरग्राउन्ड हो गया था। इसके बाद ये मामला कलकत्ता हाईकोर्ट में जा पहुंचा और हाईकोर्ट ने ममता सरकार को  शाहजहां शेख की गिरफ़्तारी के कड़े आदेश दे दिए। लेकिन कोर्ट से मिले इस आदेश के बाद ममता सरकार ने शाहजहां शेख की गिरफ़्तारी तो कारवाई,लेकिन इस गिरफ़्तारी में भी उसे सरकार ने पूरी तरह से अपनी हिफाजत में रखा। सरकार ने गिरफ़्तारी के बावजूद,शाहजहां शेख को CBI के हवाले नहीं किया । जिसके बाद BJP के बंगाल सरकार पर हमले तेज हो गए । केंद्र सरकार राज्य सरकार पर शाहजहां शेख को बचाने के आरोप लगाने लगी। जिसके बाद फिर इस मामले पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने टिपण्णी की और शाहजहां शेख को CBI के हवाले करने का आदेश दिया।

Sandeshkhali News: हाईकोर्ट के आदेश पर ED को सौंपा

आपको बता दें ! कल यानि 6 मार्च बुधवार के दिन, हाईकोर्ट के आदेश पर ममता सरकार ने शाहजहां शेख को अब CBI के हवाले कर दिया है। ऐसे में बंगाल की राजनीतिक सुगबुगाहट फिर से तेज हो गई है। क्योंकि शाहजहां शेख एक नहीं अनेकों मामलों में आरोपी है । जिसके नाम अनेकों संगीन आरोपों के FIR दर्ज हैं । अब ऐसे में देखना ये है कि,CBI के आगे  शाहजहां शेख अपने कौन-कौन से जुर्म कुबूल करता है ? और CBI के कौन-कौन से सवालों में फँसता है ? CBI के आगे शाहजहां शेख की ये पेशी सच में काफी दिलचस्प होने वाली है।

ये भी पढ़ें- PM Modi के स्वागत में Kashmir के गायक ने तैयार किया गाना, प्रधानमंत्री को बताया पूरी दुनिया का नेता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *