Same Sex Marriage: ग्रीस में ऐतिहासिक फैसला, समलैंगिक विवाह को मिली मंजूरी

सेम सैक्स मेरिज
Share

Same Sex Marriage: सेम सैक्स मैरिज को लीगल करने के लिए भारत में तो अभी कानून नहीं है। लेकिन भारत से 5,700 किलोमीटर दूर एक कट्टर ईसाई देश के संसद में सैम सेक्स मैरिज को लीगल करने का बिल पास हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ग्रीस की जहां सेम सैक्स मेरिज को कानूनी मान्यता दे दी गई है।

Same Sex Marriage का बिल ग्रीस की संसद में पास

शुक्रवार को ग्रीस के संसद में ये बिल लाया गया। 300 सीटों वाली संसद में बिल के समर्थन में 176 वोट पड़े। वहीं 76 सांसदों ने इसका विरोध किया। दो सांसदों ने वोटिंग से दूरी बनाई। जबकि, वोटिंग के दौरान 46 सांसद संसद में मौजूद नहीं थे। जिसके बाद ये बिल असानी से पास हो गया।

इसके साथ ही ग्रीस समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला पहला ईसाई मुल्क बन गया है। इस बिल के पास होने के बाद समलैंगिकों ने जश्न मनाया और इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया है। वहीं संसद की मंजूरी मिलने के बाद ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने कहा कि नया कानून समाज में गंभीर असमानता को को खत्म कर देगा।

यह भी पढ़ें:-Delhi News: ‘बीजेपी को आप से खतरा है’, सीएम केजरीवाल ने किया बीजेपी पर वार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

अन्य खबरें