RR vs RCB: राजस्थान और बैंगलोर की भिड़ंत, जानिए हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

आईपीएल में आज यानी रविवार (14 मई) को 2 मैच खेले जाने हैं। बता दें कि पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच राजस्थान रॉयल्स के होमग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन
अगर बात की जाए आईपीएल के सीजन 16 में बैंगलोर और राजस्थान के प्रदर्शन की तो इस सीजन में बैंगलोर के मुकाबले आरआर का प्रद्रर्शन ज्यादा अच्छा रहा है। क्योंकि राजस्थान ने अब तक अपने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में जीत हासिल की है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 5 मैचों में जीत हासिल की है और 6 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कि संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिक में 6 मैचों में जीत हासिल कर 12 प्वाइंटस के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं अंक तालिका में आरसीबी 10 प्वाइंटस के साथ सातवें स्थान पर है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
अगर बात की जाए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े की तो उसमें फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 जीत अपने नाम की हैं
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, जो रूट, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरैल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजय कुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, जोस हेजलवुड।
ये भी पढ़ें: IPL 2023: पंजाब के किंग्स ने दिल्ली का दिल तोड़ा