Road Accident : दमोह में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों ने और तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या हुई नौ

Road Accident

Road Accident

Share

Road Accident : दमोह में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों ने और तोड़ा दम दमोह बांदकपुर सड़क हादसे में अब मरने वालों की संख्या हुई नौं हो गई है। जिसमें सात की मौके पर ही मौत हुई थी बाकी तीन घायलों में से दो लोगों ने और दम तोड़ दिया। दमोह से सिध्द क्षेत्र बांदकपुर दर्शन करने ऑटो से गये एक ही परिवार के लोगों की हाइवा ट्रक की चपेट में आ जाने से हुआ था बड़ा हादसा। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 – 50 हज़ार रुपये सहायता देने की बात कही ।

5 किलोमीटर का सफर

मंगलवार को दमोह के शोभानगर निवासी गुप्ता परिवार पड़ा घर से निकला था सिध्द क्षेत्र बदकपुर धाम के दर्शन के लिए। ऑटो में सवार परिवार के दस लोगों ने दमोह से 5 किलोमीटर का सफर तय किया ही था कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक हाईवा अपनी चपेट में ले लिया और सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, बाकी घायलों को जबलपुर रिफर किया गया था। जिसमें से दो की और मौत हो जाने से अब मरने वालों की संख्या कुल 9 हो गई है।

प्रशासनिक व्यवस्था की सख़्त

हादसा बहुत ही भीषण था एक-एक कर 9 लोगों की मौत से जिले भर के अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अब प्रशासनिक व्यवस्था को सख़्त करने की बात कही है। इसमें जिले के कलेक्टर ने साफ निर्देश जारी किए है, आरटीओ और यातायात विभाग को किसी भी वाहन में छमता से अधिक सवारी न पाई जाएं इस पर बड़े सख्त लहज़े में अधिकारियों को हिदायत दी गई।

यह सड़क हादसा उन लोगों के लिए एक सबक है जो चार पहिया वाहनों में छमता से अधिक सवारी बिठाते हैं और उन लोगो के लिए भी जो लोग ऐसे वाहनों पर सफर करते हैं। अब इस घटना के बाद शायद दमोह जिले का आरटीओ विभाग भी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाये ताकि ऐसे लोडिंग वाहनों पर नज़र रखी जा सके और दुबारा इस तरह का दर्द नाक हादसे से बचा जा सके ।

यह भी पढ़ें : Hamirpur News : चलती कार में की महिला की हत्या, आरोपी के साथ पति पर भी संदेह…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें