UP : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बोलेरो कार, चार की मौत

Road accident in Gonda : यूपी के गोंडा से एक सड़क हादसे की ख़बर है. यहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए वहीं गाड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लिया. मृतकों के परिवार वालों को सूचना दी गई. सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
खरगूपुर-इटियाथोक रोड की घटना
घटना गोंडा में खरगूपुर-इटियाथोक रोड पर हुई. यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो कार के साथ यह हादसा हुआ. बताया गया कि चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
मृतकों की हुई पहचान
सभी मरने वालों की उम्र 25 साल के कम बताई जा रही है. मृतकों की पहचान अभिषेक साहू(23), धर्म सिंह(22), राम बच्चन पांडे(24) औऱ दीपू(23) के रूप में हुई है. बताया गया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार पर थी.
पहले भी उस स्थान पर हो चुके कई हादसे
वहीं जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. उस स्थान को पहले से ही जोखिम क्षेत्र घोषित किया जा चुका है. इसके लिए यहां आसपास इस चेतावनी के बोर्ड भी लगाए गए हैं. वहीं ब्रेकर भी बनवाए गए हैं.
यह भी पढ़ें : Mumbai : छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन परिसर में महिला के साथ गैंगरेप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप