Rishabh Pant Health Update: अब कैसी है ऋषभ पंत की तबीयत ? ये है ताजा हेल्थ अपडेट

Share

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बीते 30 दिसंबर को एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ । जिसके बाद पंत को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया । अब पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है ।

अब पंत को इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा । खबर के मुताबिक, ऋषभ पंत को आज 4 जनवरी ही मुंबई रेफर किया जाएगा ।

ऋषभ पंत को घुटनों के अलावा सिर और कलाई में भी चोटें आई थी। देहरादून में मैक्स के डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। ऋषभ से मिलने के लिए अस्पताल में अब तक कई लोग आ चुके हैं।

पंत की हालत में सुधार होने पर उन्हें निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उनके पैर में दर्द बरकरार है । इसके बावजूद अभी उनके पैर का अभी तक एमआरआई कराने की कोई योजना नहीं है । पंत फिलहाल तेजी से रिकवर कर रहे है ।

पंत को एक्सीडेंट में सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में चोट आई है । पंत की कुछ सर्जरी भी हुई हैं । दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के हवाले से ये खबर सामने आई है कि डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने यह जानकारी दी है कि पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पीटल से मुंबई में शिफ्ट किया जाएगा ।

बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया ।