Other Statesराज्य

तेलंगाना में छाया रेवंत रेड्डी का जन्मदिन…मोदी से लेकर कांग्रेस तक सभी नेताओं ने बरसाई शुभकामनाएं

Telangana CM Revanth Reddy Birthday : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आज जन्मदिन पूरे राज्य में बड़े ही सादगी और मोहब्बत से मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने उन्हें दिल से शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी दुआएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा –

पीएम मोदी का यह संदेश पूरे देश में चर्चा का विषय बना, क्योंकि इसमें उन्होंने एक राजनीतिक विरोधी को भी पूरी गर्मजोशी से बधाई दी.

केंद्रीय मंत्रियों ने जताई शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा –

वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी ट्वीट किया –

इन नेताओं की शुभकामनाओं ने इस बात को साबित कर दिया कि राजनीति से ऊपर इंसानियत और सम्मान का रिश्ता हमेशा ज़िंदा रहता है.

तेलंगाना कांग्रेस ने खास अंदाज़ में किया जश्न

तेलंगाना कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर एक बेहद दिलचस्प पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा —

पार्टी ने एक और अनोखा पोस्ट करते हुए 57 किलो चावल से रेवंत रेड्डी का चित्र बनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं.

वेंकट रेड्डी का प्यार भरा संदेश

राज्य के मंत्री वेंकट रेड्डी ने भी एक्स पर लिखा —

तेलंगाना में आज का दिन पूरी तरह से रेवंत रेड्डी के नाम रहा. लोग सोशल मीडिया पर लगातार उनके लिए दुआएं और शुभकामनाएं भेजते रहे.

यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी का राजद पर तंज, कहा – ‘जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button