Biharराजनीतिराज्य

सीएम नीतीश पर आरसीपी सिंह ने किया तीखा जुबानी हमला

RCP Singh Verbal Attack: नालंदा(Nalanda) में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा जुबानी हमला किया है। उन्होंने उन पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस जनगणना में बौद्ध(Buddhist), जैन(Jain) और सिक्खों (sikhs) को नजरअंदाज किया गया है।

RCP Singh Verbal Attack: ‘समाज को टुकड़ों में बांट रहे नीतीश’

एनडीए(NDA) गठबंधन के दौरान सीएम नीतीश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले आरसीपी सिंह ने अब उन्हीं पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश ने जाति गणना का आंकड़ा प्रस्तुत कर समाज को टुकड़ों में बांटने का काम किया है।

RCP Singh Verbal Attack: ‘कई जातियों के लोग आंकड़ों को बता रहे फर्जी’

उन्होंने कहा, जाति जनगणना(Caste Census) का आंकड़ा प्रस्तुत होने पर बहुत सारी जाति के लोग इसे फर्जी (Fake)बता रहे हैं। वैश्य समाज को कई वर्गों में बांट दिया गया है। तेली, कैथ, बनिया, सुनार व अन्य जातियों को अलग-अलग कर दिया गया है। लोहार समाज को दो वर्गों में बांट दिया गया है। मुस्लिम में सिया समाज की गणना सही नहीं है।

RCP Singh Verbal Attack: जनगणना का आंकड़ा संशय के घेरे में

आरसीपी सिंह बोले, बुद्धिस्ट, जैन, सिक्ख समाज के लोगों का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है। जबकि बिहार की धरती बौद्ध और जैन की धरती कही जाती है। सिक्ख के गुरुओं की तो यहां जन्मस्थली है। जिस प्रकार का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया है वह संशय के घेरे में है।

RCP Singh Verbal Attack: ‘नीतीश कभी किया करते थे बिहार की अस्मिता की बात’

वह बोले, आज जो कम या ज्यादा की लड़ाई हो रही है वह इसी कारण हो रही है। नीतीश कुमार बिहार की अस्मिता की बात कहते थे। आज उन्होंने टुकड़ों में बांटने का काम किया है। 2005 में जब उन्हें बिहार की जनता ने जनमत दिया था तो बिहार के लोगों में बिहारीपन(Biharipan) जगाने के लिए बिहार दिवस की शुरुआत की गई थी।

‘नीतीश ने पहुंचाया बिहारीपन को आघात’

आज सभी जाति के लोग परेशान हैं। नीतीश जी कभी जमात की बात किया करते थे। आज बिहारीपन को आघात पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) में जदयू(JDU) किसी भी सीट पर चुनाव नहीं जीतेगी। इस दौरान भाजपा नेता मुन्ना सिद्धकी, श्यामकांत पांडे, प्रेम कुमार व अन्य शामिल थे।

रिपोर्ट: आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए शुरू किया जाएगा कॉल सेंटर

Related Articles

Back to top button