
Haryana Free Bus : हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब महिलाएं और 15 वर्ष तक की आयु के बच्चे हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे.
8 अगस्त दोपहर से 9 अगस्त रात तक फ्री यात्रा
परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि यह सुविधा 8 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से लेकर 9 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक लागू रहेगी. इस दौरान राज्य भर में चलने वाली हरियाणा रोडवेज की सभी साधारण बसों में महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे फ्री में सफर कर सकेंगे. इसमें चंडीगढ़ और दिल्ली की ओर जाने वाली बसें भी शामिल हैं.
सुरक्षित सफर के लिए सरकार का सराहनीय कदम
सरकार का यह निर्णय खासतौर पर उन परिवारों के लिए राहत लेकर आया है, जो रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने प्रियजनों से मिलने के लिए लंबी दूरी तय करते हैं. यह पहल महिलाओं और बच्चों के सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती आवागमन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है.
प्राइवेट बसों के रूट टाइमिंग पर भी उठाए कदम
मंत्री अनिल विज ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों के व्यवहार पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट बसें सरकारी बसों से पहले चलती हैं और यात्रियों को बीच रास्ते से उठा लेती हैं, जिससे हरियाणा रोडवेज की बसों को यात्रियों की कमी झेलनी पड़ती है. इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे रूट टाइमिंग का अध्ययन करें और ज़रूरत पड़ने पर संशोधन करें.
नई इलेक्ट्रिक बसें जल्द होंगी शामिल
परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में नई बसों, विशेषकर इलेक्ट्रिक बसों की खरीद प्रक्रिया जारी है. सरकार की मंशा है कि आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल वाहनों को राज्य परिवहन में शामिल किया जाए, जिससे यात्रा सुविधाजनक होने के साथ-साथ प्रदूषण भी कम हो.
हर गांव तक पहुंचेगी हरियाणा रोडवेज की बस
राज्य सरकार ने एक और अहम फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अब हरियाणा के हर गांव तक रोडवेज की बस सेवा पहुंचाई जाएगी. इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है और सभी जिला परिवहन महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. यह पहल ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी सुधारने और लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें : स्कूल फीस बिल: AAP का BJP पर आरोप, पैरेंट्स के अधिकार छीने, माफिया को संरक्षण दिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप