दिवाली पर रिलीज हुई रजनीकांत की फ़िल्म ‘अन्नात्थे’, फैन्स ने मनाया जश्न

Annathe

Share

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म अन्नात्थे आज रिलीज़ हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

सन पिक्चर्स की ओर से दावा किया गया है कि यह फिल्म 1100 से अधिक विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है। साथ ही विदेशों में किसी भी तमिल फ़िल्म की ये सबसे बड़ी रिलीज़ है।

अपने एक ट्वीट के जरिए सन पिक्चर्स ने बताया, “अन्नात्थे को सिर्फ़ अमेरिका में ही 677 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा।”

दिवाली के दिन रिलीज हुई फिल्म ने रजनीकांत के फैंस को जश्न का मौका दे दिया है।