Bihar : ‘तुम बताओ तुमने किससे शादी की… तो फिर हम दोनों कौन हैं? तुमने तो मुझसे भी शादी की’

Pyar mein Dhokha : बिहार में दोनों बहनों के बीच खूब झगड़ा हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि आसापास के लोग भी इकट्ठे हो गए. मामले में पुलिस बुलानी पड़ गई. दोनों बहनों के बीच इस लड़ाई का वजह था एक शख्स. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि बड़ी बहन का पति था. हां एक और बात वो छोटी बहन का भी पति निकला. अब पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दीघा थानाक्षेत्र का मामला
मामला पटना के दीघा थानाक्षेत्र का है. कुर्जी इलाके का रहने वाला एक शख्स से जुड़ा है. बताया गया कि शख्स की शादी कुछ साल पहले एक युवती से हुई. दोनों के दो बच्चे भी हैं. इसी बीच शख्स की साली की शादी कहीं और हो गई. साली और उसके पति में अनबन रहने लगी और उनका तलाक हो गया. इसी दौरान उस शख्स का दिल अपनी साली पर आ गया.
पत्नी से रहने लगी अनबन
फिर क्या था दोनों चोरी छिपे मिलने लगे. साली का कहना है कि उस शख्स (उसके जीजा) ने उससे शादी भी की. वहीं शख्स की पत्नी का कहना है कि दोनों बिना बताए लिव इन में रह रहे थे. दरअअसल साली से इश्कबाजी के चलते उसकी अपनी पत्नी से अनबन रहने लगी. उसने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया.
पत्नी की बहन के साथ लिव इन में रहने का आरोप
इस बीच उसकी पत्नी को पता लगा कि उसका पति उसकी बहन के साथ लिव इन में रह रहा है. इसके बाद महिला, महिला संगठन को साथ लिए अपनी बहन के घर पहुंची और बाहर जोर जोर से चिल्लाने लगी. इसके बाद उसकी छोटी बहन बाहर निकल कर आई और दोनों में खूब बहसबाजी हुई.
‘तूने मेरा पति छीन लिया’
महिला ने अपनी बहन से कहा तूने मेरा पति छीन लिया. मेरा बसा हुआ घर उजाड़ दिया. तेरी वजह से मेरे पति ने मुझे घर से निकाल दिया. इस पर उसकी बहन ने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया. तुम्हारा पति मुझसे प्यार करता है और उसने मुझसे शादी की है.
पति भी मौके पर था मौजूद
इसी बीच आरोपी शख्स भी वहां पहुंच गया. वो कुछ बोलता इससे पहले महिला ने उससे पूछा- बताओ तुमने किससे शादी की है? पति उसे कुछ जवाब दे पाता कि तभी उसकी साली बोली- तो फिर हम दोनों कौन हैं? तुमने तो मुझसे भी शादी की है. तुम तो कहते हो कि मेरे साथ प्यार करते हो.
बुलानी पड़ी पुलिस
महिला संगठन और लोगों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. महिला ने पुलिस से शिकायत की कि इस शख्स से मेरी शादी हुई और हमारे दो बच्चे भी हैं. तलाक के बाद मेरी बहन अकेली रह रही थी. इसी बीच मेरे पति और इनका अफेयर चलने लगा. मुझे यह बात पता नहीं थी. जब यह बात पता लगी तो मैं चौंक गई. इसी बात का विरोध करने पर 11 अक्टूबर को मेरे पति ने मुझे घर से निकाल दिया था.
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
इसी दौरान छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि मेरे जीजा मुझसे प्यार करते हैं मेरी बहन से नहीं. उन्होंने मुझसे शादी भी की है. इसके बाद महिला ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. अब आरोपी को जेल भेजा गया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय है.
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में शामिल हुए PM मोदी, बोले…‘बुद्ध से सीखें और खत्म करें युद्ध’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप