Punjabराज्य

पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! पाकिस्तानी नार्को-तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश

Drug Racket Busted : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब को नशामुक्त और सुरक्षित राज्य बनाने की मुहिम के अंतर्गत, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान आधारित नार्को-तस्करी नेटवर्क को करारा झटका दिया है. पुलिस ने एक संगठित हेरोइन तस्करी कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. इस ऑपरेशन की जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी.


तस्करों की गिरफ्तारी और जब्ती

गिरफ्तार तस्करों की पहचान सरबजीत सिंह उर्फ जोबन (29) निवासी गांव धनोआ, अमृतसर, धरम सिंह उर्फ हैप्पी (32) और कुलबीर सिंह उर्फ गुरदीप सिंह उर्फ थॉमस (24) दोनों निवासी अजनाला, अमृतसर, और एक 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई. पुलिस ने उनके कब्जे से 6.1 किलोग्राम हेरोइन के साथ-साथ दो मोटरसाइकिलें भी जब्त कीं, जिनका उपयोग नशीले पदार्थों की डिलीवरी के लिए किया जा रहा था.


मुख्य आरोपी और सरहद पार का कनेक्शन

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी सरबजीत उर्फ जोबन सरहदी क्षेत्र से तस्करी का धंधा चला रहा था और वह पाकिस्तान के कुख्यात तस्कर राणा के सीधे संपर्क में था. सरबजीत और एक नाबालिग के कब्जे से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. पूछताछ के बाद, अजनाला से दो अन्य तस्करों, धरम सिंह और कुलबीर सिंह, को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई.


ड्रोन से तस्करी और हथियारों का कनेक्शन

पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सरबजीत उर्फ जोबन पाकिस्तान आधारित तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से भेजी गई खेपों को निर्दिष्ट ठिकानों से प्राप्त करता था. पूछताछ में सरबजीत ने खुलासा किया कि वह प्रति खेप 4-5 किलोग्राम हेरोइन डिलीवर करता था और हथियारों की खेपें भी डिलीवर कर चुका है. इसके अलावा, नाबालिग तस्कर भी पाकिस्तानी तस्कर राणा के सीधे संपर्क में था.


कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच

इस मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकियां (FIRs) दर्ज की गई हैं. पहली FIR नंबर 45, दिनांक 24-07-2025, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी और 29 के तहत पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट, अमृतसर में दर्ज की गई. दूसरी FIR नंबर 142, दिनांक 23-07-2025, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 25, और 29 के तहत पुलिस स्टेशन छेहर्टा, अमृतसर में दर्ज की गई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों को उजागर करने के लिए जांच जारी है.


पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब पुलिस ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के तहत नशा तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. यह ऑपरेशन न केवल नशा तस्करों को पकड़ने पर केंद्रित है, बल्कि सरहद पार से होने वाली तस्करी और संगठित अपराध नेटवर्क को ध्वस्त करने पर भी जोर देता है. यह कार्रवाई पंजाब को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.


यह भी पढ़ें :Punjab : नशे के खिलाफ जंग जारी, 362 स्थानों पर पुलिस की छापेमारी, 113 नशा तस्कर गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button