
Punjab Education : प्रदेशभर के स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने आज घोषणा की है कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल सुबह 8 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजे बंद होंगे।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए एस.सी.ई.आर.टी., पंजाब की निदेशक अमनिंदर कौर बराड ने बताया कि इस संबंध में पत्र पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रदेश के सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में नए समय का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : संभल का सीओ सांप्रदायिकता फैला रहा है, तुरंत हटाया जाए : मौलाना तौकीर रजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप