
Priyanka khera issue: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्य़क्ष दीपक बैज ने राधिका खेड़ा पर तंज किया है. उन्होंने उन्हें धैर्य रखने की नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जल्दीबाजी नहीं दिखानी चाहिए. वह बीजेपी की लिखी हुई स्क्रिप्ट बोल रही हैं. वहीं इस मामले पर अपने विचार रखते हुए पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो राष्ट्रभक्त और रामभक्त होगा वह कांग्रेस में नहीं रहना चाहेगा. ऐसा लोगों की लिस्ट बहुत लंबी है. वहीं राधिका खेड़ा ने भी अपनी बात रखी है.
रायपुर में दीपक बैज ने कहा, मैंने स्वयं जांच की और रिपोर्ट भी भेज दी है। उन्हें(राधिका खेड़ा) थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए था। देख लेना चाहिए था कि न्याय मिल रहा है या नहीं। इतनी जल्दबादी क्यों?… राधिका खेड़ा भाजपा की लिखी हुई स्क्रिप्ट को पढ़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं.
संभल में पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राधिका खेड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कहा, जो राष्ट्रभक्त, रामभक्त होगा, जो सनातन को मानेगा वह कांग्रेस में नहीं रह सकता। अभी बहुत लंबी लिस्ट है, 4 जून आते-आते और भी बड़े नेता पार्टी छोड़ने को तैयार हैं क्योंकि जो इस देश की बात करेगा वह कांग्रेस में नहीं रह सकता, जो पाकिस्तान के गीत गाएगा वह कांग्रेस में रहेगा.
दिल्ली में राधिका खेड़ा ने कहा, .हम पीढ़ियों से इसका इंतजार कर रहे थे कि कब राम मंदिर बनेगा, कब रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। वे पार्टी जिसकी सभा कि शुरुआत रघुपति राघव राजा राम से होती थी मैं कभी नहीं सोच सकती थी कि वो राम की दुश्मन निकलेगी। इसकी ऐसी सजा मुझे मिलेगी? राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुप्पी आजतक मुझे तकलीफ दे रही है. मैं कोई भी पार्टी ज्वाइन नहीं कर रही, मैं न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं।
उन्होंने कहा, मैं 3 साल से लगातार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से समय मांग रही हूं। उनका ऑफिस हमेशा इधर-उधर भेज देता था। न्याय के दौरान भी राहुल गांधी किसी से नहीं मिले वे आते थे अपनी यात्रा में 5 मिनट हाथ हिलाते थे और जाकर बैठ जाते थे। वे कार्यकर्ता से नहीं मिलते थे। उनको न्याय यात्रा केवल कहने के लिए करनी थी।
उन्होंने कहा, मुझे लग रहा है कि उनको ट्रैवल ब्लॉगर बनने का शौक है और वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे. मैंने लगातार उनके(प्रियंका गांधी) ऑफिस से संपर्क बनाने की कोशिश की पर वे किसी से नहीं मिलती। ऐसा प्रियंका चतुर्वेदी के साथ हुआ, अर्चना गौतम को कांग्रेस कार्यलय के बाहर पीटा गया। जो लोग मणिपुर और कर्नाटक की बात करते हैं वे खुद अपने घर में लड़कियों को पीट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bhagalpur: कोर्ट में देनी थी गवाही, कदम के साथ-साथ जुबान भी लड़खड़ाई और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप