अमेरिका के ताज़ा Poll Survey में Donald Trump की बढ़त उड़ा सकती है President Biden की नींद

Donald Trump
Share

President Elections Survey: अब से लगभग 10 महीने बाद अगले साल अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव (President Elections) के लिए हुए ताज़ा सर्वेक्षण (Poll Survey) में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर भारी पड़ते नज़र आ रहे हैं.

सीएनएन के ताज़ा मतदाता सर्वेक्षण में जिन राज्यों के मतदाताओं के बहुमत की पसंद हर चुनाव में बदलती रहती है, उन राज्यों में ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वी बाइडन पर बढ़त बनाते दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले राष्ट्रपति चुनाव में इन राज्यों में ट्रंप की भूमिका काफ़ी अहम रहने वाली है.

President Elections Survey: इन राज्यों में ट्रंप को मिल रही है बढ़त- सर्वे

इस सर्वेक्षण के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया (5 प्रतिशत की बढ़त), मिशिगन (10 प्रतिशत की बढ़त), नेवादा, एरिज़ोना, विस्कॉन्सिन और पेन्सिल्वेनिया जैसे राज्यों में राष्ट्रपति बाइडन से ट्रंप आगे हैं. 2020 के चुनाव में जो बाइडन ने इन सभी छह राज्यों में जीत ​दर्ज की थी. माना जा रहा है कि एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को इनमें से किसी भी एक राज्य में जीत दर्ज करनी होगी.

प्राइमरी चुनाव होने बाकी

इसी हफ़्ते ब्लूमबर्ग/मॉर्निंग कंसल्ट के मतदाता सर्वेक्षण में भी बाइडन, ट्रंप से पिछड़ते दिखे हैं. इसके अनुसार, बाइडन कई ‘स्विंग स्टेट्स’ में पिछड़ रहे हैं. बाइडन के लिए यह ख़तरे की घंटी माना जा रहा है. इस सर्वे के अनुसार, उत्तरी कैरोलिना (11 प्रतिशत), जॉर्जिया (7 प्रतिशत), विस्कॉन्सिन (6 प्रतिशत), नेवादा (5 प्रतिशत), मिशिगन (4 प्रतिशत) और एरिज़ोना (3 प्रतिशत) में बाइडन पिछड़ रहे हैं. हालांकि अभी प्राइमरी के चुनाव नहीं हुए हैं और रिपब्लिकन पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी पर मुहर नहीं लगी है.