
लॉक अप शो से नाम कमाने वाली (Poonam Pandey) अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज से सुर्खियों में छाईं रहती हैं। लोगों का ये भी कहना है कि वो कंगना जैसी हैं एकदम निडर हैं। पूनम अपने हॉट लुक से हर बार लोगों को हैरान कर देती हैं लेकिन इसके साथ साथ वो अक्सर ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। एक बार फिर वो सुर्खियों में छाईं हुईं हैं दरअसल पूनम मुंबई में बैकलेस टॉप पहनकर गोलगप्पे खाती हुईं कैप्चर की गईं फिर इसके बाद क्या था ट्रोलर्स की कमेंट लाइन सोशल मीडिया पर छा गई।
अतरंगी कपड़े पहनकर गोलगप्पे खातीं दिखीं पूनम पांडे
पूनम पांडे अपने अतरंगी कपड़ो को लेकर सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। एक बार फिर पूनम पांडे अपने अतरंगी लुक को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं दरअसल हाल ही में पूनम मुबंई के एक गोलगप्पे की शॉप में गोलगप्पे खातीं हुईं नजर आईं दिलचस्प बात ये रही कि वो इस दौरान अतरंगी कपड़े पहने हुए स्पॉट की गईं।
सोशल मीडिया पर लुक को लेकर ट्रोल हो रहीं पूनम पांडे
बैकलेस व्हाइट टॉप और और प्रिंटेड बॉडी फिटेड स्कर्ट में मुबंई के एक गोलगप्पे की शॉप में गोलगप्पे खातीं पूनम पांडे को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक ट्रोलर ने तो लिखते हुए कहा कि ये नौटंकीबाज है। इसके साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे कपड़े पहनकर कौन गोलगप्पे खाता है आखिर? इस दौरान उन्होनें अपने बालों को जूड़े में बांधा हुआ था, हैवी मेकअप और पिंक लिपस्टिक के साथ उन्होनें अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ था।
केवल दो ही गोलगप्पे खाकर पूनम ने बटोरी सुर्खियां
सोशल मीडिया पर लगातार पूनम पांडे के इस अजीब और गरीब लुक को लेकर लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहें हैं कुछ लोग उन्हें नौटंकी कह रहें हैं तो कुछ लोगों ने कहा कि ऐसे कपड़े पहनकर कौन गोलगप्पे खाता है आखिर? वहीं एक यूजर ने लिखते हुए कहा कि अगर इसी तरह पैपराजी अगर उनको कैप्चर करते रहे तो वो एक दिन नेशनल न्यूज बन जाएंगी साथ ही एक यूजर का यह भी कहना कि अगर ऐसे लोगों को पैपराजी कवर करता रहा तो अच्छे लोगों को क्या होगा। बात यहीं नहीं रूकी इसके बाद लोगों ने पूनम के चश्मे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ये वेल्डिंग वाला चश्मा लिया कहां से? ये कौन सा चश्मा पहनकर यह गोलगप्पे खाने आ गईं