Uttarakhand: लगातार रोड शो निकालने का सिलसिला जारी, क्या NDA पर INDIA गठबंधन पडे़गा भारी ?

Uttarakhand
Uttarakhand: हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लगातार रोड शो निकाले जाने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार देहात क्षेत्र मे उन्होने चौथी बार रोड़ शो निकालकर अपने चुनाव प्रचार को गति दी तथा क्षेत्र की जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के हरिद्वार का चहुंमुखी विकास केवल भाजपा ही कर सकती है।

दूसरी तरफ हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा भी लगातार समर्थन मिल रहा है। इस क्रम में आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष एसके राय व हरिद्वार जिला अध्यक्ष साजिद अली के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के लक्सर कार्यालय पहुंचकर उन्हें समर्थन देने की घोषणा की।

इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश के लिए खतरा बन गई है। तमाम सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है और लोकतंत्र भी खतरे में है, लिहाजा देश को बचाने के लिए इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार लाना जरूरी है। जिला अध्यक्ष साजिद अली ने कहा हरिद्वार व उत्तराखंड की पांचो सीटों पर इस बार कांग्रेस के प्रत्याशियों को इसलिए जन समर्थन मिल रहा है क्योंकि भाजपा की सरकारों ने लोगों का जीना दुर्भर कर दिया है, हर तरफ महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी बड़े मुद्दे बने हुए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी की विजय होती है या इंडिया गठंबंधन के प्रत्याशी बाजी मारेंगे।
यह भी पढ़ें: UP: 3 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ 30 वर्ष के दरिंदे ने किया बलात्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप