Advertisement

MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ को लेकर दिया बयान

Share
Advertisement

MP Politics: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत(Supriya Shrinate) के बीच ट्विटर वार छिड गई है। दरअसल श्रीनेत ने सोशल मीडिया के जरिए सिंधिया के पूर्वजो(forefathers of Scindia) को लेकर सवाल किया था। वहीं अब सिंधिया ने भी सवाल पर पटलवार किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस प्रवक्ता(congress spokesperson) सुप्रिया श्रीनेत को कविताएं कम और इतिहास ज्याद पढ़ने की नसीहत दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “सुप्रिया श्रीनेत कविताएं कम और इतिहास ज़्यादा पढ़ें। सिंधिया परिवार के योगदान के बारे में 1857 के महान क्रांतिकारी तात्या टोपे(Tatya Tope) के वंशज पराग टोपे ने अपनी किताब ‘ऑपरेशन रेड लोटस’ में विस्तार से लिखा है, एक बार पढ़ने का कष्ट करें।”

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रिया श्रीनेत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए पूछा था कि 1857 में पूर्वज कहा थें। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि “आज के दिन 1771 में, दिल्ली जीतकर हिंदुस्तान की अखण्डता की रक्षा करने के लिए मेरे पूर्वज और प्रेरणास्त्रोत, द ग्रेट मराठा कहे जाने वाले पाटिलबुवा महाराज महादजी सिंधिया को इतिहास में दूरदर्शी राजनेता का सम्मान दिया गया। उनके महान शौर्य और बलिदान को कोटि-कोटि नमन।”

आपकों बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर ले रहे हैं। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(Kamal Nath) ने सिंधिया को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा, हमें किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है। सिंधिया तोप नहीं हैं और अगर होते तो ग्वालियर(gwalior) और मुरैना(morena) में मेयर के चुनाव नहीं हारते।

ये भी पढ़ें-PM Kisan Samman Nidhi: 10 फरवरी तक करना होगा ये काम, वरना रुक सकती है 13वीं किस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *