UP: पुलिस ने 36 घण्टे में किया हत्या का खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव काला खेड़ा में ताहिर पुत्र अबरार की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासा करते पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बताया, कि मृतक ताहिर व अमित पुत्र ओमपाल दोनों मिलकर कालाखेड़ा शुगर मिल में आने जाने वाले ड्राइवरों को शराब बेचा करते थे जिससे वह मुनाफा कमाते थे।
ताहिर ने अमित की कुछ शराब जो आम के बाग में छुपा के रखते थे, उसको बेच दिया था। इसी को लेकर ताहिर व अमित के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि अमित ने ताहिर के सिर पर डंडे से वार कर घायल कर दिया।
अमित ने अपने फंसने के डर से ताहिर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया पुलिस हत्या की जांच में जुटी थी हसनपुर कोतवाली पुलिस ने मात्र 36 घंटे के अंदर ही हत्या का खुलासा करते आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयोग डंडा तमंचा खोखा कारतूस भी बरामद किया है
रिपोर्ट- मौ. आसिफ
ये भी पढ़ें:UP: पिता ने छह माह की बच्ची की गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार