‘कांग्रेस ने भारत को भ्रष्टाचार के दलदल में फंसाया, NDA ने बहुत मुश्किल ने निकाला है अब फिर…’- PM मोदी

PM Modi

PM Modi

Share

PM Modi In Telangana: तेलंगाना के संगारेड्डी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “एक समय था जब दुनिया प्रगति कर रही थी लेकिन भारत को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया था। दुनिया आर्थिक प्रगति कर रही थी लेकिन भारत पॉलिसी पैरेलिसिस का शिकार था। NDA ने भारत को बहुत मुश्किल से उस दौर से बाहर निकाला है लेकिन कांग्रेस फिर से देश को पुराने दिनों में लेकर जाना चाहती है।”

PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना

PM Modi In Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस कहीं भी हो उनकी राजनीति के पांच निशान होते हैं-1) झूठे वादे, 2) वोट बैंक की राजनीति, 3) माफियाओं, अपराधियों को बढ़ावा, 4) परिवारवाद और 5)भ्रष्टाचार। इन पांच निशानों से मिलकर कांग्रेस का पंजा बनता है। अब तेलंगाना में भी लोग कांग्रेस के इस पंजे को महसूस कर रहे हैं।”

तेलंगाना कांग्रेस ने राज्य के लोगों को RR टैक्स दिया

PM Modi In Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को RRR जैसी सुपरहिट फिल्म दी लेकिन आज तेलंगाना कांग्रेस ने राज्य के लोगों को RR टैक्स दे दिया है। RRR फिल्म ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया लेकिन यह RR टैक्स भारत के लिए शर्मिंदगी बढ़ रहा है। इस RR टैक्स की तेलंगाना में हर जगह चर्चा है कि तेलंगाना के उद्योगपति, ठेकेदारों को कुछ प्रतिशत RR टैक्स पिछले दरवाज़े से देना पड़ रहा है। आरोप है कि यहां कुल जितनी वसूली होती है उसका एक खास हिस्सा RR टैक्स के तौर पर काला धन दिल्ली जाता है।”

ये भी पढ़ें: लातूर की जनसभा में PM मोदी ने बताया अपना सपना, कांग्रेस को लेकर बोल दी बड़ी बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *