Pm Modi in Hyderabad: PM मोदी ने तेलंगाना सीएम पर बोला हमला, कहा- परिवारवादी पार्टियां युवा पीढ़ी की सबसे बड़ी दुश्मन

तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Pm Modi in Hyderabad) हैदराबाद में भारतीय स्कूल व्यवसाय (ISB) के 20 साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा ISB एशिया में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है। यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप बनाए। यह ISB के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है। भारत आज विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। पिछले साल भारत में अब तक रिकॉर्ड FDI आया है। आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस। भारत जिस स्तर पर लोकतांत्रिक तरह से अनेक चीज़ें कर सकता है और जिस तरह से हम निती या निर्णय लागू कर सकते हैं वह पूरी दुनिया के लिए अध्ययन और सीखने का विषय बन जाता है। इसलिए हम अक्सर इंडियन सॉल्यूशन को ग्लोबली इंप्लीमेंट होते देखते हैं।
भारत आज विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा
पीएम मोदी बोले (Pm Modi in Hyderabad) कोविड वैक्सीन के लिए हमारे यहां चिंता जताई जा रही थी कि विदेशी वैक्सीन मिल पाएगी भी या नहीं। लेकिन हमने अपनी वैक्सीन तैयार कीं। इतनी वैक्सीन बनाईं कि भारत में भी 190 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं। भारत ने दुनिया के 100 से अधिक देशों को भी वैक्सीन्स भेजी हैं। जब देश आर्थिक विकास के नए अध्याय को लिख रहा है तो हमें एक और बात याद रखनी होगी, हमें छोटे व्यापारियों को उतना ही ध्यान रखना होगा। हमें उन्हें ज़्यादा बड़े प्लेटफॉर्म, बढ़ने के लिए मौके, देश-विदेश के बाज़ारों से जुड़ने में मदद करनी होगी, हमें उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ना होगा।
‘तेलंगाना को अंधविश्वास से बचाना है’
आगे उन्होनें कहा पिछले 8 सालों में जो सबसे बड़ी प्रेरणा बनी है, वो है जन भागीदारी। देश की जनता खुद आगे बढ़कर रिफॉर्म को गति दे रही है। हमने स्वच्छ भारत अभियान में इसे देखा है। अब वॉकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान में भी हम जन भागीदारी की ताकत को देख रहे हैं। हमारे देश में रिफॉर्म की जरूरत हमेशा महसूस होती थी, लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी रही। 2014 के बाद से देश राजनीतिक इच्छाशक्ति को भी देख रहा है और लगातार रिफॉर्म भी हो रहे हैं। आज भारत G20 देशों के समूह में Fastest growing economy है। Smartphone Data Consumer के मामले में भारत पहले नंबर है। इंटरनेट यूजर्स की संख्या को देखें तो भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है। ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में भी भारत दुनिया में दूसरे नंबर में है।
Read Also:- “घिसा-पिटा और जनता की आंख में धूल झोंकने वाला बजट…”, यूपी सरकार के बजट पर मायावती का हमला