Pilibhit News : मौलवी करता था अवैध वसूली, खुद को बताता था पुलिस का खास

Pilibhit News
Pilibhit News : मस्जिद में मौलवी पर लोग करते रहे भरोसा, मगर मौलवी करता रहा ठगी। पिछले पांच साल से पुलिस की आड़ में लोगों से लूट रहा था रुपए। दिखाता था अधिकारियों को फोटो, धमकी देकर करता था अवैध वसूली।
पीलीभीत में एक मस्जिद का मौलवी पुलिस के नाम पर अवैध वसूली करता हुआ पकड़ा गया। यह मौलाना पहले पुलिस अधिकारियों से मिलता था उनके साथ फोटो खिंचाता था उसके बाद लोगों को पुलिस अधिकारियों का फोटो दिखाकर डरा धमकाकर उनसे अवैध वसूली करता था।
पीलीभीत के कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाली पांच पीरों वाली मस्जिद में नमाज पढ़ाने आने वाला मोहम्मद तसलीम पेशे से तो नमाज पढ़ाने वाला मौलवी था, मगर अंदर से उसकी अपराधिक प्रवृत्ति थी। वह शहर में आए हुए पुलिस अधिकारियों से संपर्क करता, उनके साथ फोटो खिचवाता था और लोगों को यह जताने की कोशिश करता था कि उसके संबंध पुलिस अधिकारियों से हैं।
मौलवी पर करते थे लोग विश्वास
वह लोगों का पुलिस से काम कराने के एवज में मोटी-मोटी रकम लेने लगा। सभी उस पर विश्वास करते थे क्योंकि वह मस्जिद में नमाज पढ़ता था और लोगों के घर जाकर कुरान पाक पढ़ाता था। सुल्तान नामक व्यक्ति का काम यह न करा पाया, मगर उससे 40 हजार रुपए ले लिए थे। तो उसने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की, पुलिस ने जांच में यह प्रकरण सही पाया और मौलाना मोहम्मद तसलीम को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि मौलाना इस तरीके का अपराध पिछले 5 सालों से कर रहा था और दर्जनों मासूम लोगों को अपना शिकार बन चुका था। फिलहाल मौलाना मोहम्मद तसलीम पुलिस की गिरफ्त में है और अब पुलिस उसको जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : Murder Case : शराब के लिए मांगे रुपए नहीं मिलने पर की दोस्त की हत्या
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप