Murder Case : शराब के लिए मांगे रुपए नहीं मिलने पर की दोस्त की हत्या
Murder Case : अलीगढ़ से एक मामला सामने आया है, जहां शराब के लिए रुपए न देने पर दोस्त ने बेलदार की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गुरफ्तार कर जेल में भेजा। यह घटना 2 अक्टूबर की शाम की है।
थाना गांधीपार्क क्षेत्र के नगला मान सिंह में खाली पड़े प्लॉट में 2 अक्टूबर की शाम तकरीबन छह बजे आरोपी ने अपने दोस्त गंगाराम से शराब के लिए रुपए मांगे थे, मगर रुपए न मिलने पर गंगाराम का सिर सरकारी नल के हत्थे में दे मारा, जिससे वह गंभार रूप से घायल हो गया। इसके बाद मनोज खुद ही गंगाराम को ई-रिक्शे में जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंच गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई तो आरोपी दोस्त को वहीं छोड़ कर भाग गया। देर रात गंगाराम को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक की मां की तहरीर
आरोपी का नाम मनोज बताया जा रहा है। 35 वर्षीय गंगाराम बेलदारी का काम करता था। जब मनोज ने शराब के लिए रुपए मांगे तो बेलदार ने मना कर दिया जिसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके चलते मनोज ने बेलदार की हत्या कर दी।
मृतक की मां मुद्रा देवी ने पुलिस के पास मनोज के खिलाफ हत्या का आरोप लगा कर मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की जांच कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की आरोपी से पूछताछ में अपना अपराध मान लिया है।
पुलिस का कहना है कि गंगाराम पर हमला करने के बाद आरोपी उसे उपचार के लिए लेकर गया था। मगर, डॉक्टरों के हालत गंभीर बताने पर आरोपी वहां से भाग गया। जिसके बाद देर रात गंगाराम की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए नल के हत्थे समेत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Prayagraj News : नाबालिग की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप