Petrol Diesel Price: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर की ताजा कीमतें

नई दिल्ली: देशभर में मंहगाई के चलते पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में ईंधन (Petrol-Diesel price) के दामों में इजाफा हो गया है।
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों (oil companies) ने आज पेट्रोल (Petrol price today) की कीमतों में 30 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही डीजल (Diesel price today) की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है।
जिसके बाद कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104 रुपये के पार पहुंच गया है। दूसरी ओर चेन्नई में पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही राजधानी दिल्ली में आज के इजाफे के बाद 1 लीटर पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये और डीजल की दाम 92.12 रुपये हो गया है।
जानकारी के अनुसार पिछले मंगलवार से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ था। लेकिन सप्ताह के दिनों यानी बीते बुधवार और इस सोमवार को दाम स्थिर थे। दरअसल पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपये का इजाफा किया गया है।
आज पेट्रोल-डीजल के भाव
- दिल्ली: पेट्रोल – 103.54 प्रति लीटर, डीजल – 92.12 प्रति लीटर,
- मुंबई: पेट्रोल – 109.546 प्रति लीटर, डीजल – 99.92 प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल – 104.23 प्रति लीटर, डीजल – 95.23 प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल – 101.01 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 96.60 प्रति लीटर
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े
कच्चे तेल की मांग और उत्पादन का सीधा असर पेट्रोल और डीजल के दामों पर देखने को मिल रहा है। वहीं गुरुवार को ब्रेंट क्रूड(Brent Crude) 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। साथ में डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।
प्रतिदिन शाम 6 बजे जारी लेटेस्ट रेट्स
बता दें कि देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) सुबह छह बजे के बाद पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करती हैं। इसके साथ ही एसएमएस के अलावा, आप लेटेस्ट रेट्स के लिए आईओसीएल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट भी देख सकते हैं।