Winter Session 2025 : संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा। संसद का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलने वाला है। पूरे सत्र के दौरान 19 दिन में 15 बैठकें होंगी। जिसमें कई अहम बिल पास होने की उम्मीद है। प्राइवेट कंपनियों के लिए एटॉमिक पॉवर प्लांट लगाने की परमिशन पर विधेयक शामिल हैं।
तकनीकी विकास को मिलेगी गति
सरकार का कहना है कि यह कानून परमाणु ऊर्जा के उपयोग और उसके नियमन से जुड़े ढांचे को आधुनिक और प्रभावी बनाएगा। इससे देश में ऊर्जा उत्पादन और तकनीकी विकास को गति मिलेगी। इस सेशन में उच्च शिक्षा आयोग विधेयक भी सरकार के एजेंडे में है।
शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें, 19 दिन
सेशन में हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल है। इसके तहत अलग-अलग संस्थाओं (AICTE, UGC, NCTE) को खत्म कर उन्हें एक ही कमीशन में जोड़ देने पर प्रयास होगा। संसद का शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होंगी। अभी देश में सारे न्यूक्लियर पावर प्लांट्स सरकार के कंट्रोल वाली कंपनियों (जैसे NPCIL) के जरिए ही बनाए जाते हैं। नए बिल में संशोधन के बाद निजी कंपनियां (भारतीय और विदेशी दोनों) न्यूक्लियर पावर प्रोडक्शन में आ सकेंगी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 25 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे, CM रेखा गुप्ता ने किया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









