
Pakistan Election Result:
पाकिस्तान में नवनिर्वाचित सरकार का चुनाव हो चुका है और अब (Pakistan Election Result) मतों की गिनती हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान की राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन चर्चा है (Pakistan Election Result) कि वह एक सीट से चुनाव हार गए हैं और दूसरी सीट पर जीत हासिल की है।
You May Also Like
शुरुआत रुझान में दावा किया गया कि नवाज शरीफ एक महिला उम्मीदवार से चुनाव हार रहे हैं। हाल के अपडेट के अनुसार, नवाज शरीफ ने यास्मीन राशिद को हराया है। एनए-15 मनसेहरा से दूसरी सीट पर नवाज शरीफ को PTI के समर्थित उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप से करारी हार मिली।
पाकिस्तान के चुनाव पर सोशल मीडिया पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग दावा कर रहे हैं कि नवाज शरीफ को चुनाव जिताने के लिए कई तरह से हेराफेरी की गई है। सेना और चुनाव आयोग से जुड़े लोगों ने फर्जी वोट डाले, नवाज शरीफ को चुनाव हारता देख फर्जी मतदान कराये जाने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
नवाज शरीफ की पार्टी की 150 सीट कंफर्म!
नवाज शरीफ और उनके समर्थकों पर धांधली करने का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर मीम शेयर कर रहे हैं ।
यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/viral/jammu-kashmir-sardar-ji-came-forward-to-help-the-muslim-brother/