ओवैसी ने कहा, नहीं लगता मौत से डर, नहीं चाहिए Z सिक्योरिटी

PC: Loksabha TV
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को उनकी गाड़ी पर हुई गोलीबारी के बाद शुक्रवार को संसद में कहा हमे मौत से डर नहीं लगता और न ही हमे ज़ेड सिक्योरिटी चाहिए।
वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह मामले में 7 फरवरी यानी शुक्रवार को इस मामले में अपना पक्ष रखेंगे।
संसद में ओवैसी ने कहा, “मुझे मौत से डर नहीं लगता। मुझे ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे ‘ए’ श्रेणी का नागरिक बनाइए। ताकि आपकी और मेरी ज़िंदगी बराबर हो। उत्तर प्रदेश की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफ़रत का जवाब मोहब्बत से देगी।”
ओवैसी ने आगे कहा, मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा। मुझे z कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए, मुझे A कैटेगरी का शहरी बनाइए ताकि मेरी और आपकी ज़िंदगी बराबर हो… उ.प्र. की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी।
ओवैसी ने उनकी गाड़ी पर हमला करने वालों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज करने की मांग भी की है। उन्होंने कहा, मैं चुप नहीं बैठूंगा। कृपया न्याय करें। हमलावरों पर यूएपीए लगाएं। सरकार से निवेदन है कि नफ़रत, कट्टरता को ख़त्म करे।”
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, गृह मंत्री अमित शाह एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर उत्तर प्रदेश के छिजरासी टोल प्लाज़ा के पास चली गोलियों के मामले को लेकर 7 फ़रवरी को संसद में विस्तृत जवाब देंगे।
गुरुवार को मेरठ एक चुनावी कार्यक्रम से दिल्ली लौटते वक्त छिजरासी टोल प्लाज़ा के पास उनकी गाड़ी पर गोलियां चली थी। मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
यहां भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी का आरोप, यूपी में उनकी गाड़ी पर चली गोलियां