Nothing यजर्स के लिए खुशख़बर, रोलआउट हुआ वॉयस असिस्टेंट फीचर, जानें कैसे करे इस्तेमाल?

Nothing
Nothing स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक शानदार ख़बर सामने आई है। ऐसे में यदि आपके फ्रेंड्स या फिर आपके पास यह डिवाइस है, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। कंपनी यूजर्स का एक्सपीरिएंस और भी दोगुना करने वाला है। कंपनी ने इस नए अपडेट में ChatGPT, होम स्क्रीन और क्विक बटन पैनल दिया है। लेकिन अब नए फीचर के कारण यूजर का एक्सपीरिएंस काफी शानदार होने वाला है।
ओपन एआई का चैटबॉट है चैटजीपीटी इसे कंपनी ने पिछले साल ही एंड्रॉयड आईओएस और वेब के लिए पेश किया था। आपको बता दें कि इस फीचर के लॉन्चिंग के बाद से ही काफी प्रसिद्ध भी हुआ था। लेकिन अब नथिंग यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी काफी सरल होने वाला है। आइए जानते हैं कि कैसे करें इस्तेमाल
यह भी पढ़े: Jio Brain Launched: जियो का नया AI प्लेटफॉर्म लॉन्च, जानें कौन कर पाएगा यूज?
फोन में मिला डिरेक्ट ऑप्शन
नथिंग कंपनी ने अपने दोनो ही डिवाइस Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 इस फीचर को पेश किया है। यूजर को यह फीचर एक शॉर्टकट के तौर पर मिलने वाला है। क्विक सेटिंग्स करने के बाद यूजर काफी आसानी से वॉयस कमांड देते हुए शॉर्टकट के तौर पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करेगा काम
इस वॉयस असिस्टेंट को आप सभी ने गूगल वॉयस असिस्टेंट या फिर सिरी के रुप में इस्तेमाल किया होगा। ठीक चैटजीपीटी वॉयस असिस्टेंट भी उसी तरह काम करने वाला है। इस संबंध में कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई है।
यह भी पढ़े:Whatsapp Passkey for iOS: अब iOS यूजर कर पाएंगे व्हाट्सऐप अकाउंट सुरक्षित, जानें कैसे?
सोशल मीडिया पर की पोस्ट
कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करके दोनों फोन पर आने वाले नए फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नथिंग फोन 1 और नथिंग फोन 2 के यूजर्स को चैटजीपीटी एक्सेस के लिए क्विक सेटिंग शॉर्टकट मिला है। उन्होंने बताया कि यूजर्स इसे वाइस असिस्टेंट के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप