टेक

Netflix जल्द देगा अपने Subscribers को बड़ी खुशखबरी, कंपनी करने जा रही प्लान्स में बदलाव

Netflix जल्द ही अपने Subscribers के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहा है। दरअसल कंपनी अपने कुछ प्लान्स में बदलाव करने जा रही है। जिससे की सब्स्क्राइबर को कम कीमत का फायदा मिले और कंपनी अपने लॉस से उभर पाए। साथ ही साथ कंपनी यूजर्स बेस बढ़ाने के लिए इन नए प्लान को तैयार कर रही है, जिसमें ऐड्स नजर आएंगे। ब्रांड इस साल के अंत तक प्लान्स को रिलीज कर सकता है।

OTT की दुनिया में Netflix का क्रेज

OTT की दुनिया में Netflix एक जाना माना नाम है। कई शानदार शो की वजह से इस प्लेटफॉर्म को लोगों ने काफी पसंद किया है। लेकिन अब इसके सब्सक्राइबर्स घटने लगे हैं। तो ब्रांड ने इससे निपटने का भी तोड़ निकाल लिया है। कंपनी अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों को सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान्स नहीं मिल पाते जिसकी वजह से ग्राहक महंगे प्लानस को खरीद नही पाते है। जिसकी वजह से उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या कम हो रही है। 

सब्सक्राइबर्स को लुभाने के लिए कंपनी करेगी प्लान्स में बदलाव

ज्यादा सब्सक्राइबर्स को लुभाने के लिए कंपनी ने अपने प्लान्स में बदलाव किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले एक साल में प्लेटफॉर्म पर 2 लाख सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं। इसकी वजह से कंपनी ने 300 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है।

जल्द ही Netflix  आउट करेगा सस्ते प्लान

CEO Ted Sarandos की मानें तो जल्द ही ऐड-सपोर्टेड प्लान्स रोल आउट होंगे। उन्होंने इसकी जानकारी एक इंटरव्यू में दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की पिछली रिपोर्ट की मानें तो इस साल के अंत तक कंपनी नए प्लान्स को जारी कर देगी। Sarados ने माना है कि उन्होंने एक बड़े कस्टमर्स सेगमेंट पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि सस्ते प्लान में आपको टीवी या लैपटॉप पर Netflix का एक्सेस नहीं मिलता है। वहीं 199 रुपये वाले प्लान में आप कंटेंट्स को टीवी और लैपटॉप पर भी देख सकते हैं। कंपनी के अपकमिंग प्लान्स की कीमत इससे भी कम हो सकती है।

Related Articles

Back to top button