NCP MP Poem Viral Video: राम मंदिर पर पढ़ी ऐसी कविता, सोशल मीडिया पर वायरल

NCP MP Poem Viral Video:
सोशल मीडिया पर इस समय NCP सांसद डॉ अमोल (NCP MP Poem Viral Video) कोल्हे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद कविता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसी कविता के जरिए उन्होनें BJP पर निशाना साधा है। वहीं उनके द्वारा की गई कविता की जमकर तारीफ भी हो रही है।
यह भी पढ़े:MP News: ‘बजट महिलाओं और गरीब के लिए हितैषी’- सीएम मोहन यादव
कविता के जरिए रखी अपनी बात
NCP सांसद द्वारा सुनाई गई यह कविता राम मंदिर पर है। इस कविता को पढ़ते हुए उन्होने कहा कि डॉ अमोल कोल्हे ने कहा, ‘लोग कुछ तो कहेंगे, लोगों का काम है कहना, आप जन की बात मत सुनना, बस मन की बात करना। फिर भी खुश थे हम, 500 साल का सपना जो पूरा हो रहा था, हमारे अंदर का हिन्दू भी पूरी तरह से जाग गया था। चल पड़े अयोध्या की ओर, राम लला की दर्शन की आस लगाए , जो सामने नजारा दिखा वह देख दंग रह गया।
कविता की आगे की पक्तियां, ‘तीन मंजिलें, 400 खंबे और 32 सीढ़ियां, जय श्री राम का नारा लगाते हुए हम सीढ़ियां चढ़ने लगे। राम लला क्या गुहार लगाएं ये सोचने लगे। पहली सीढ़ी पर याद आई महंगाई, दूसरी पर बेरोजगारी, तीसरी पर पत्रकारिता की चरण चुंबकताऔर चौथी पर सेंट्रल एजेंसी की संदिध भूमिका। हर सीढ़ी पर कुछ न कुछ याद आ रहा था।
Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप