Advertisement

Gujarat News: गुजरात के स्कूलों में अब बच्चों को पढ़ाया जाएगा श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ, पढ़ें पूरी ख़बर

srimad-bhagavad-gita-taught-in-gujarat-schools-news-in-hindi

srimad-bhagavad-gita-taught-in-gujarat-schools-news-in-hindi

Share
Advertisement

Gujarat News: गुजरात के स्कूलों में अब बच्चों श्रीमद्भगवद्गीता का भी पाठ पढ़ाया जाएगा। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात सरकार ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में ‘भगवद गीता’ पर एक पाठ्यपुस्तक लॉन्च की है।

Advertisement

वहीं इस पाठ्यपुस्तक को अगले शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए देते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया ने कहा कि यह फैसला 3 साल पहले केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/security-breach-in-home-minister-office-news-in-hindi/

छात्रों में गर्व की भावना विकसित होगी – पंशेरिया

वहीं पंशेरिया ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम में ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ के आध्यात्मिक सिद्धांतों और मूल्यों को एक पूरक पाठ्यपुस्तक के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है।

और इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त करते हुए गुजरात के शिक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि इस कदम से छात्रों में गर्व की भावना विकसित होगी और भारत की समृद्ध प्राचीन संस्कृति और ज्ञान परंपराओं के साथ उनका एक मजबूत संबंध विकसित होगा।

मूल्यों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

बता दें, कि पंशेरिया ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि धर्मग्रंथ पर आधारित पूरक पाठ्यपुस्तक छात्रों में नैतिक मूल्य स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यपुस्तक, जिसका पहला भाग कक्षा 6 से 8 तक के लिए है, जल्द ही देश भर के स्कूलों में बांटी जाएगी।

साथ ही पंशेरिया ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020′ के तहत लिया गया यह निर्णय छात्रों में मूल्यों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *