Advertisement

Delhi: तीन दक्षिणी राज्यों का आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, आखिर क्या है केंद्र से शिकायत?

Share
Advertisement

Delhi: दक्षिण के तीन राज्यों केरल, तमिलनाडु, और कर्नाटक ने केंद्र सरकार पर आवंटित राशि में भेदभाव करने के आरोप लगाया है। कर्नाटक के नेता तो पहले ही दिल्ली के जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं। आज केरल और तमिलनाडु के सांसद भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। ये राज्य सरकारें विरोध प्रदर्शन करके केंद्र सरकार के ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं। ये राज्य सरकारें केंद्र पर पिछले कुछ सालों में हस्तांतरण और सहायता अनुदान में उनके साथ “अन्याय” होने का आरोप लगा रही हैं।

Advertisement

Delhi में आज तमिलनाडु-केरल का भी विरोध-प्रदर्शन

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके और उसके गठबंधन सहयोगियों के सांसद आज संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन करेंगे। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) और उनकी वाम मोर्चा सरकार के सदस्य आज जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के कई नेताओं ने कर राजस्व वितरण में राज्य के साथ हुए “अन्याय” को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किय। . उन्होंने राज्य के हिस्से की राशि तत्काल जारी करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार समेत राज्य के कई सांसद, मंत्री और विधायक शामिल हुए।

 क्या बोले कर्नाटक के Deputy CM DK Shivakumar

डीके शिवकुमार ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन के मामले में दूसरे स्थान पर है और देश के राजस्व में सबसे बड़ा योगदानकर्ता राज्य है। उन्होंने कहा, “हम अपना अधिकार मांग रहे हैं, हम अपना हिस्सा मांग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार ने केंद्र से सूखा राहत कोष मांगा था लेकिन एक रुपया भी नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें:-Pakistan Election: पाकिस्तान में वोटिंग के बीच मोबाइल सेवाएं बंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *