Advertisement

Sports News: दो साल की उम्र में थामी रायफल, विदेशों में भी गाड़ा भारत का झंडा, जानिए कौन है ? ये खिलाड़ी

Share
Advertisement

नई दिल्ली। कहते हैं ना पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं ।इसी कहावत को सच कर दिखाया है, गगन नारंग ने जो कि महज दो साल की उम्र से ही शूटिंग करने लगे थे। इतना ही नहीं वो भारत के एक ऐसे शूटर हैं, जिन्होंने Common Wealth games के साथ-साथ Olympic में भी पदक जीता है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जन्मे नारंग ने निशानेबाजी में भारत का पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है।खबरों के मुताबिक गगन नारंग ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 10 पदक जीते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत देश की झोली में 4 गोल्ड 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल डाले हैं।

Advertisement

क्या है नारंग की कहानी

भारतीय शूटर गगन नारंग ने पहली बार 2003 Afro Asia खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विदेशी सरजमीं पर भारत का नाम ऊंचा किया था। उन्होंने 2006 शूटिंग वर्ल्ड कप में एयर राइफल में भी गोल्ड जीता था। इसके बाद साल 2014 में भी एयर राइफल मुकाबले में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहे थे।

नारंग अपने पिता के साथ हैदराबाद के एक बहुत ही छोटे से गांव में रहते थे। जहां उनके पिता ने एक दिन उन्हें एयर पिस्टल गिफ्ट में दी। छोटी सी उम्र में पिस्टल मिलने के बाद नारंग अपने घर के पीछे गुब्बारों पर निशाना लगाया करते थे। मानों उनके सुनहरे भविष्य की कहानी यहीं से लिख दी गई थी।आपको बता दें कि उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था। शूटिंग में उनके अलावा ओलंपिक मेडल सिर्फ राज्यवर्धन सिंह राठौर (2004), अभिनव ब्रिंदा (2008) और विजय कुमार (2012) ही जीत सके हैं।उनके जीवन में खास बात ये भी रही कि एक खिलाड़ी अपने करियर में विवादों से दूर नहीं रह सकता लेकिन गगन नारंग विवादों से भी दूर रहे।


निशांत दिक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *