Advertisement

‘शत्रुघ्न सिन्हा ही असली बिहारी बाबू हैं…’, पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव न लड़ने पर बोले ‘शॉटगन’

Pawan Singh Shatrughan Sinha 'Shatrughan Sinha is the real Bihari Babu...', said 'Shotgun' on Pawan Singh not contesting elections from Asansol

Pawan Singh Shatrughan Sinha 'Shatrughan Sinha is the real Bihari Babu...', said 'Shotgun' on Pawan Singh not contesting elections from Asansol

Share
Advertisement

Advertisement

Pawan Singh Shatrughan Sinha Asansol Lok Sabha Seat  : 

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी ने भोजपुरी (Pawan Singh Shatrughan Sinha)गायक पवन सिंह के नाम का ऐलान किया था, लेकिन उन्होंने अब चुनाव लड़ने से मना कर दिया। अब इस पर ‘बिहारी बाबू’ और ‘शॉटगन’ के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं पवन सिंह को व्यक्तिगत तौर पर बहुत अच्छी तरह नहीं जानता। सुना है कि वह अच्छे कलाकार हैं। अगर चुनाव न लड़ने का उनका या उनकी पार्टी का निर्णय है तो यह उनका आतंरिक मामला है। सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का हक सबको है। बीजेपी की पहली लिस्ट यह बताती है कि उन्होंने (Pawan Singh Shatrughan Sinha) कई सीटें विपक्ष की झोली में डाल दी हैं।

पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव न लड़ने के फैसले पर सभी हैरान

इससे पहले, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने नाम की घोषणा होने के 24 घंटे के अंदर ही ‘एक्स’ पर एक मैसेज शेयर कर आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। पवन सिंह अपने नाम की घोषणा मोबाइल पर लाइव प्रसारण द्वारा देख बहुत खुश हुआ थे। वे अपने घर के मंदिर में विराजमान हनुमान जी की मूर्ति के सामने जाकर मत्था टेंका और हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दिया। पवन के समर्थकों में भी खुशी की लहर थी। उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए। ऐसे में किसी को समझ नहीं आ रहा कि रातों रात आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

‘आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा’

पवन सिंह ने अपने मैसेज में लिखा कि वह भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करते हैं कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया और उनको आसनसोल से उम्मीदवार बनाया। हालांकि, उन्होने अपने मैसेज में यह नहीं लिखा कि वह किस वजह से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। मौजूदा समय में शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के टिकट पर आसनसोल से सांसद हैं।

‘विपक्ष की झोली भरने का काम करेगी बीजेपी की पहली लिस्ट’

इसी बीच, शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर बिहारी बाबू की बात की जाए तो असल में एक ही बिहारी बाबू है। वह बिहारी बाबू खुद शत्रुघ्न सिन्हा हैं, जो बंगाली बाबू भी हैं और सही मायने में जाना जाए तो वह हिंदुस्तानी बाबू भी हैं। सिन्हा ने भाजपा के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है, वह विपक्ष की झोली भरने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें:खराब मौसम के बाद जम्मू-कश्मीर में 4 की मौत, हिमाचल में हाईवे बंद, जानें कैसा रहेगा मौसम

‘लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है’

पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव लड़ने के सवाल पर ‘बिहारी बाबू’ ने कहा कि लोकतंत्र में सबको चुनाव में खड़े होने का अधिकार है। वहीं, उनसे जब यह पूछा गया कि पवन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है तो उन्होंने कहा कि यह उनका और उनकी पार्टी का इंटरनल मामला है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि टीएमसी पहले से भी ज्यादा और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें