Advertisement

जानिए एनडीए का पूरा गणित, किस पार्टी के पास कितनी सीटें, कैसे हुआ बहुमत का आंकड़ा पार

NDA Seats in Loksabha

NDA

Share
Advertisement

NDA Seats in Loksabha: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गईं थीं. मुद्दा था किसी भी पार्टी को अकेले बहुमत न मिलना. ऐसे में कोई भी पार्टी बिना सहयोगियों के सरकार बनाने में असमर्थ थी.

Advertisement

इस चुनाव में बीजेपी जहां 240 लोकसभा सीट हासिल करके देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में एक बार फिर सामने आई तो वहीं कांग्रेस को 99 लोकसभा सीटें मिलीं. देश में की कई पार्टियां दो गठबंधन के तले चुनाव लड़ीं. इनमें एक गठबंधन जिसमें बीजेपी रही वह NDA और दूसरा गठबंधन जिसमें कांग्रेस और सपा रहीं INDIAalliance. नतीजों की बात करें तो एनडीए को 293 सीटों के साथ बहुमत मिला. वहीं INDI गठबंधन को 234 सीट मिलीं.

अब एनडीए गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. इस संबध में शुक्रवार को NDA के सांसदों की एक बैठक पुराने संसद भवन (संविधान सदन) में आयोजित की गई. यहां नरेंद्र मोदी लोकसभा के नेता, भाजपा के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए. अब इसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. अब डिटेल में जानते हैं कि किन-किन पार्टियों के सहयोग से NDA ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार किया.

पार्टी- सीटें

  • BJP- 240
  • TDP-16
  • JDU-12
  • Shivdena(Shinde)-7
  • LJP(R)-5
  • RLD-2
  • JDS-2
  • Jansena-2
  • AJSU-1
  • HAM-1
  • NCP-1
  • Apnadal(s)-1
  • AGP-1
  • SKM-1
  • UPPL-1

कुल सीट- 293

यह भी पढ़ें: यूपी के आठ आकांक्षात्मक जिलों का वित्तीय योजनाओं में शानदार प्रदर्शन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *