राष्ट्रीयस्वास्थ्य

देशभर में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ से ज्यादा डोज लगी, 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 13,451 नए मामले, 585 की मौत

नई दिल्लीः देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। जिस ध्यान में रखते हुए भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 451 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है।

कोरोना से 585 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना का इलाज करा रहे 14 हजार 021 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद कोरोना से तीन करोड़ 35 लाख 97 हजार 339 लोग ठीक हो चुके है। वहीं बीते 24 घंटों में 585 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। अब तक कुल चार लाख 55 हजार 653 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी में देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं है। जिसके बाद भारत में अबतक 100 करोड़ 59 लाख 4 हजार 580 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जबकि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैपल टेस्ट किए गए है। साथ ही कल तक कुल 60,32,07,505 सैपल टेस्ट किए जा चुके है

कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े

  • कुल मामले: 3,42,15,653
  • सक्रिय मामले: 1,62,661
  • कुल रिकवरी: 3,35,97,339
  • कुल मौतें: 4,55,653
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,03,53,25,577

Related Articles

Back to top button