Indian Rail: रेलवे बोर्ड ने सामान्य किया स्पेशल रेलगाड़ियों का दर्जा, जानिए यात्रियों से जुड़े लिए गए ये बड़े फैसले

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का विशेष दर्जा तत्काल प्रभाव से खत्म करने और कोविड महामारी से पहले टिकट का किराया बहाल करने का आदेश जारी किया है।
इसी दौरान आपको बता दें कि मंडल रेलवे को कल लिखे पत्र में रेलवे बोर्ड ने बताया है कि ट्रेनें अब नियमित संख्या में चलेंगी और कोरोना महामारी से पहले के किराए को बहाल किया जाएगा।
वहीं उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने अपने बयान में जानकारी देते हुए बताया है कि यह व्यवस्था लोगों को महामारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए शुरू की गई थी।
जिसके बाद फेस्टिवल के लिए स्पेशल ट्रेन जीरो नंबर पर चल रही थी। वहीं अब नॉर्मल नंबर पर चलेगी। दरअसल सामान्य नंबर पर चलने का मतलब है कि उसमें दो-तीन डिफेक्ट होते है। एक वो जो स्पेशल ट्रेन की कैटेगरी है।
उसी स्पेशल ट्रेन की कैटेगरी को अब खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा दूसरा यानी डिफेक्ट यह है कि इसमें कुछ किराए स्पेशल लिए जाते थे तो अब वो प्रक्रिया खत्म हो गई है।