Uttar Pradeshक्राइम

Murder Case : पति-पत्नी की कहासुनी ने लिया मौत का रूप, गला घोट कर की पत्नी की हत्या

Murder Case : यूपी के देवरिया जिले के एक गांव में पति पत्नी की कहासुनी में पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दंपति का एक ढाई वर्ष का पुत्र भी है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के तेंदूबारी गांव निवासी रंजीत श्रीवास्तव बृहस्पतिवार शाम को कहीं से घर आया था। 26 वर्षीय पत्नी सोनम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी ही देर में बात इतनी बढ़ गई कि पति रंजीत ने सोनम के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया। जिससे सोनम की मौके पर ही मौत हो गई।

शोरगुल सुन कर आए लोग

पति पत्नी के शोरगुल और बेटे ओम श्रीवास्तव के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृत सोनम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मां की मौत से बेखबर ढाई वर्षीय ओम का रो रोकर बुरा हाल था।

एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदूबारी निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद के दौरान कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते घर में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसके संबंध में थाना गौरी बाजार में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त पति को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Mirzapur News : जमीनी को लेकर हुआ विवाद, उतारा मौत के घाट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button