Other States

Mumbai Fake Vaccination Scam: एक्शन में आई बीएमसी, कांदिवली के शिवम अस्पताल को किया सील

मुंबई। फर्जी तौर पर हजारों लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन दिए जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने शिवम हॉस्पिटल को सील कर दिया है। यह अस्पताल मुंबई के कांदिवली में स्थित है। अभी तक इस मामले में कम से कम बीस लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमें डॉक्टरस् भी शामिल हैं। 

इस मामले में मुंबई पुलिस के अलग-अलग थानों में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 2680 लोगों को कोविड के टीके की जगह स्लाइन दिया गया था। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कोविड के टीकाकरण के बाद उपलब्ध होने वाले सर्टिफिकेट को लेकर संबंधित अस्पतालों के दस्तावेजों में आई त्रुटियों पर अस्पतालों ने रहस्यमय चुप्पी साध ली थी।

पिछले दिनों मुंबई उच्च न्यायालय ने इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि वे आश्वस्त करें कि आगे ऐसी कोई ड्राइव ना हो। इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने भी जांच में तत्परता दिखाते हुए विशेष जांच दल का गठन किया था। इसके अलावा महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा था कि वह संबंधित अधिकारियों से बात करके उन सभी 2680 लोगों को प्रक्रिया के तहत टीका दिलाएंगे।

Related Articles

Back to top button