Madhya Pradesh

MP News: तीन चोर बुलेट चुराने गए, लॉक नहीं टूटा तो…सामने आया गजब वीडियो

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि तीन नकाबपोश बदमाश एक बुलेट को चुराने का प्रयास कर रहे हैं। जब काफी मशक्कत के बाद भी बुलेट का लॉक नहीं टूटता है तो चोर बुलेट से पेट्रोल चुराकर भाग जाते हैं। यह वीडियो थाना नीलगंगा क्षेत्र का बताया जा रहा है।

MP News: नीलगंगा थाना क्षेत्र के नेहरू नगर दीनदयाल परिसर के पीछे रहने वाले सुरेश वाडिया के घर रात 3:30 बजे तीन नकाबपोश वाहन चोर पहुंचे थे। उन्होंने घर के बाहर खड़ी बुलेट को चुराने का प्रयास किया। लगभग 10 से 15 मिनट तक चोर बुलेट को चुराने के लिए कोशिश करते रहे लेकिन इसके बाद भी जब बुलेट का लॉक नहीं टूटा तो चोरों ने बुलेट से पेट्रोल निकाला और भाग गए। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

क्षेत्र में रहने वालों का कहना है कि यह तो गनीमत रही कि वाहन चोर बुलेट का लॉक नहीं तोड़ पाए वरना पेट्रोल तो ठीक चोर बुलेट ही चुरा ले जाते। लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र नीलगंगा थाना अंतर्गत आता है जहां कभी भी रात्रि गश्त नहीं होती। यही कारण है कि नशा करने वाले लोग ज्यादातर इन क्षेत्रों में घूमते रहते हैं। मौका मिलते ही वारदातों को अंजाम दे देते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button