Advertisement

Maharashtra: ईडी का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंत्री Nawab Malik गिरफ्तार

NAWAB MALIK

ANI

Share
Advertisement

महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik से आज बुधवार को अंडरवर्ल्ड, दाऊद इब्राहिम लिंक पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने पूछताछ की. कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें दोपहर में ED ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आवास पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ED दफ्तर ले गई.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने जताई आपत्ति

इस दौरान नवाब मलिक से हुई पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. शिवसेना नेता संजय राउत, NCP नेता सुप्रिया सुले का भी बयान आया है. वहीं नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ना डरेंगे ना झुकेंगे. 2024 के लिए तैयार रहिए.

बीजेपी कर रही साजिश- सुप्रिया सुले

NCP नेता सुप्रिया सुले का कहना है कि नवाब मलिक के यहां ED के लोग आए थे. बहुत दिनों से बीजेपी के कार्यकर्ता, प्रवक्ता ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महाविकास अघाड़ी के खिलाफ ED का नोटिस आएगा. आज वह हो गया है.

उन्होंने आगे कहा कि महाविकास अघाड़ी के खिलाफ बीजेपी जो षड्यंत्र कर रही थी उसे आज पूरा महाराष्ट्र देख रहा है. कोई नोटिस नहीं आया. महाराष्ट्र के एक मंत्री को सीधा ED अपने ऑफिस ले गई है. इन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है ऐसा मैंने पहली बार होते देखा है.

नवाब मलिक का गिरफ्तार होना महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती- राउत

शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर में जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं. 2024 के बाद आप की भी जांच होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *