MI vs LSG: मुंबई और लखनऊ के बीच कड़ा मुकाबला आज, जानिए प्लेइंग 11

आईपीएल में आज (16 मई) को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंट अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों का प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल के सीजन 16 में मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से 7 मैच जीते हैं और मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की टीम ने अब तक अपने 12 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम ने 6 मैच जीते हैं और 5 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान।
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय।