Man Severed Wife Head: हाथ में बीवी का कटा हुआ सर लेकर घूमता रहा पति, Video Viral

Man Severed Wife Head:
जिस दिन 14 फरवरी को सभी लोग सरस्वती माता की पूजा और वैलेंटाइन डे मना रहे थे। उसी दिन एक शख्स ( Man Severed Wife Head) ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार डाला। इतना ही नहीं अपनी पत्नी के कटे हुए सर को लेकर पति बस स्टॉप पर घूमता हुआ दिखाई दिया।इस खौफनाक मंजर का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कटा हुआ सर लेकर घूम रहा था शख्स
घटना वायरल होने के बाद से ही काफी सुर्खियां बटौर रही है। पत्नी की हत्या का आरोपी शख्स पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़कों पर घूमता रहा। इस घटना की सूचना मिलने के करीबन एक घंटे बाद जाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्नी फुलरानी गुच्छैत का शव बरामद किया। हालांकि पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति गौतम को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े:Bharat Jodo Nyay Yatra में शामिल होने से पूर्व प्रियंका गांधी अस्पताल में हुई भर्ती
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने देखा और पुलिस को बताया कि आरोपी के माता-पिता को भी पुलिस स्टेशन ले जाया गया. उसके माता-पिता ने पहले दावा किया था कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है।
किस कारण की पत्नी की हत्या
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पारीवारिक समस्या के चलते अपनी पत्नी का सिर काट दिया। इतना करने के बाद आरोपी गौतम पास ही के बस स्टॉप पर गया और जाकर जोरो से चिल्लाना शुरु कर दिया। इस खौफनाक मंजर को स्थानीय लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद से ही इसका एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप