Advertisement

मैनपुरी ऑनर किलिंग: गैर जाति में प्रेम विवाह करने पर दंपत्ति को गोली मारी, मौके पर दुल्हन की मौत

Share

Mainpuri Latest News: मैनपुरी में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात हुई है। प्रेम विवाह करने पर भाई ने बहन की हत्या कर दी। युवती के पति को भी गोली मारी है।

मैनपुरी ऑनर किलिंग
Share
Advertisement

यूपी के मैनपुरी में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मैनपुरी के मोहल्ला भरतवाल में गैर जाति में प्रेम विवाह करने पर युवती के भाई और चाचा ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दूलहे के अलावा दो अन्य परिजन घायल हो गए। घायलों को मैनपुरी जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की है।

Advertisement

क्या था मामला?

दरअसल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भरतवाल निवासी 22 साल की कोमल खटीक और करण का अफेयर पिछले एक साल से चल रहा था। कोमल ने 20 अप्रैल को अपनी ननिहाल अलीगंज में मां और मामा की सहमति से करन गोस्वामी से प्रेम विवाह किया था। जिसको लेकर युवती का भाई करन, चाचा दिलीप, रविंद्र और शनि नाराज थे। मंगलवार की शाम करीब चार बजे कोमल का भाई करन और तीनों चाचा छत के रास्ते घर में घुस आए। आते ही इन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। घर में मौजूद नवदंपती को गोली मार दी। गोली लगने से कोमल की मौके पर मौत हो गई।

वहीं पति को सिर पर गोली लगने से खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावरों ने घर में मौजूद युवक की मां पिंकी और भाई रॉकी को तमंचा की बटों से पीटकर घायल कर दिया। ऑनर किलिंग की घटना के बाद मोहल्ला भरतवाल के लोग सहमे हुए हैं। घटना के समय आसपास के घर में मौजूद लोगों ने जब गोलियां चलने की आवाज सुनी तो घरों से बाहर आ गए।

पुलिस का बयान

एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि नवविवाहिता की हत्या के मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है। तीन टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: बांदा जिले की बीजेपी महामंत्री श्वेता सिंह की मौत, सुसाइड या मर्डर, पति फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *