
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब चर्चा सूबे के मुख्यमंत्री पर शुरू हो गई है। मुंबई की सड़कों पर एकनाथ शिंदे के समर्थन में कई पोस्टर लगाए गए हैं। शिवसेना के नेता बैठक के लिए ताज लैंड्स होटल में पहुंचने लगे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद देखना ये है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एक बार फिर एकनाथ शिंदे बैठते हैं या फडणवीस को जिम्मेदारी मिलती है। साथ ही किसी नए चहरे के सामने लाने की भी उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि बीजेपी के संयुक्त राष्ट्रीय महासचिव शिव प्रकाश और प्रदेश बीजेपी चीफ चंद्रशेखर बावबकुले फडणवीस से मिलने सागर बंगलो पहुंचे हैं।
नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक
आज दोपहर बांद्रा में ताज होटल में एकनाथ शिंदे ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने का आह्वान किया है। थोड़ी देर में एकनाथ शिंदे के ताज लैंड्स होटल में पहुंचने की भी संभावना जताई जा रही है। आज देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास सागर बंगले पर बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक होगी, इसके बाद सोमवार को विधानसभा की बैठक होगी। बैठक के दौरान सभी निर्वाचित विधायक मौजूद रहेंगे। यहां, विधायक दल के नेता चुनने के बाद महायुति के नेता दिल्ली में बीजेपी के टॉप लीडर्स के साथ मुख्यमंत्री पद का फैसला लेने के लिए एक संयुक्त बैठक कर बातचीत करके।
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 26 नवंबर को राजभवन में राज्यपाल के समक्ष महायुति बहुमत का दावा करेगा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे के अनुसार महायुति को 230 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, महाविकास अघाड़ी ने 48 सीटों पर अपनी पकड़ बनाई।
यह भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज विदेशों में भी: प्रधानमंत्री मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप