मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह ने मतदान से पहले कहा- जीत होगी, आशीर्वाद मिला हुआ है

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी ‘लाडली’ बहनें’ जीत का आशीर्वाद दे रही हैं.
मध्यप्रदेश की बुदनी सीट से चुनावी मैदान में खड़े सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना वोट देने से पहले कहा कि उन्हें ‘लाडली बहन’ योजना पर पूरा भरोसा हैं. मध्य प्रदेश की बहनें इस योजना का लाभ ले रही हैं. उन्होंने कहा,’मध्य प्रदेश की लाडली बहनों का मुझे आशीर्वाद मिला हुआ है. राज्य में भाई-बहन माता-पिता सब प्रसन्न हैं राज्य के विकास से.’
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान का बड़ा चुनावी अभियान राज्य में लागू की गई लाडली बहना योजना है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जा रहे हैं.
वे चुनावी सभाओं में खुद को ‘मामा’ की तरह पेश करते हैं, यानी वे बताते हैं कि महिलाओं के भाई हैं और अगर बीजेपी जीतकर सत्ता में वापस नहीं आई, तो लाडली बहना योजना बंद हो सकती है.