UP : ‘चालीस लाख की लूट हुई थी, साहब! मैंने तो 36 लाख ही लूटे थे…’, 4 लाख के फेर में फंसी पुलिस

प्रतीकात्मक चित्र
Loot Case Unfold : उत्तरप्रदेश के शामली में एक अक्टूबर को एक बैंक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को भी पकड़ लिया है. लेकिन अब आरोपी के बयान और बैंक मैनेजर द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में अंदर आने से पुलिस एक झोल में फंस गई है. दरअसल आरोपी ने 36 लाख रुपये लूटने की बात स्वीकार की है. वहीं उसने इस रकम का हिसाब भी दिया. दूसरी ओर बैंक मैनेजर ने 40 लाख रुपये लूटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अब 36 और 40 के बीच में फंसी पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि आखिर ये चार लाख रुपये कहां गए. वहीं पुलिस को यह भी आशंका है कि बैंक मैनेजर ने जानबूझकर लूट की रकम ज्यादा लिखवाई है.
एक अक्टूबर की घटना
मामला यूपी के शामली में एक अक्टूबर की दोपहर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के धीमानपुरा फाटक के पास स्थित एक्सिस बैंक का है. यहां एक अक्टूबर को बैंक में लूट हुई. वकौल मैनेजर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी उनके केबिन में घुसा और अपने ऊपर 39 लाख का कर्ज होने की बात कहते हुए 40 लाख रुपये की डिमांड की. आरोपी ने कहा कि अगर रकम नहीं मिली तो वो मैनेजर को गोली से मार देगा और उसके बाद सुसाइड कर लेगा.
‘मेरे ऊपर कर्ज, रकम नहीं दी तो तुम्हें गोली मारकर कर लूंगा सुसाइड’
डर के मारे बैंक मैनेजर ने कैशियर को बुलाकर 40 लाख की रकम लुटेरे को दी और इसके बाद लुटेरा भाग गया. मामले की रिपोर्ट मैनेजर द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई. इसके बाद पुलिस ने छानबीन की. इसी क्रम में पुलिस को सफलता हासिल की. पुलिस ने अमरजीत नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. उसके पास से 30 लाख 20 हजार रुपये मिले. इसके बाद आरोपी ने 5 लाख 80 हजार रुपयों का हिसाब भी बता दिया. उसने बताया कि यह रकम किस किस का उधार चुकाने के लिए प्रयोग की गई और किस किस को दी गई.
लुटेरे ने दे दिया 36 लाख का हिसाब
इसके बाद पुलिस ने जब उससे पूछा कि 36 लाख का हिसाब तो मिल गया शेष चार लाख कहां हैं तो आरोपी ने 36 लाख रुपये ही लूटने की बात कही. वहीं बैंक मैनेजर द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 40 लाख की लूट हुई थी. अब पुलिस इन चार लाख रुपयों की उलझन में उलझी हुई है. पुलिस के शक की सुई बैंक मैनेजर और कैशियर की ओर भी घूम रही है. पुलिस इनसे भी पूछताछ की तैयारी में है. वहीं लुटेरे को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Cyber Crime : लोन चुकाने के नाम पर पहले छात्रा से ऐंठी रकम, फिर पहचान के नाम पर उतरवाए कपड़े
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप