राजनीतिराष्ट्रीय

Loksabha Election 2024: कल दोपहर 3 बजे होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कल यानी (16 मार्च) दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग करेगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा। ये विधानसभा चुनाव सिक्किम आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में होंगे। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पता चला है चुनाव सात से आठ चरणों में हो सकते हैं। आपको बता दें एक दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति गई है। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्तों ने शुक्रवार 15 मार्च को ही पदभार संभाला है। आयोग के तीनों अधिकारियों ने शुक्रवार को ही चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया था।

Loksabha Election 2024: पिछली बार सात चरणों में हुए थे चुनाव

2019 लोकसा चुनाव 2019 सात चरणों में हुए थे। पिछली बार 10 मार्च को चुनाव आयोग ने चुनाव को तारीखों का ऐलान किया था। पहले चरण में वोटिंग 11 अप्रैल और आखिरी चरण में वोटिंग 19 मई को हुई थी। नतीजे 23 मई को आए थे। उस समय देश में 91 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे। जिसमें से 67 फीसदी ने वोट डाला था।

यह भी पढ़ें:-Delhi Metro Rail Project: पीएम मोदी ने 2 कॉरिडोर की रखी आधारशिला, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को किया सम्बोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button