Lock Upp: जेल में बिकनी पहनकर कैमरे के सामने नहाई पूनम पांडे, फोटो देखकर फैंस हुए बेकाबू

Share

लॉक अप शो में Poonam Pandey ने कहा अगर उन्हें वोट मिल गए और ये सेफ हो गईं तो टॉपलेस (Poonam Pandey Controversies) हो जाएंगी। हालांकि ऐसा इन्होंने किया भी।

Poonam Pandey
Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) जब से शुरु हुआ है तब से किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। इस शो का सुर्खियों में बने रहना भी लाज़मी है क्योंकि इस शो में चुन-चुनकर ऐसे Contestent बुलाए गए है, जो पहले से ही बोल्ड कन्टेंट देने में पीछे नही है। बात करें कंट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey) की तो अब इन्हें ही देख लीजिए। इन्हें सोशल मीडिया पर एडल्ट कंटेंट परोसने के लिए जाना जाता है। इन्होंने ही 2011 में इंडिया के वर्ल्ड कप (India Won World Cup) जीतने के बाद टॉपलेस होने की बात कही थी।

अब यही हरकत इन्होंने लॉक अप शो में की। Poonam Pandey ने कहा अगर उन्हें वोट मिल गए और ये सेफ हो गईं तो टॉपलेस (Poonam Pandey Controversies) हो जाएंगी। हालांकि ऐसा इन्होंने किया भी। कंगना (Kangana Ranaut) ने जब इन्हें सेफ कर दिया तो इन्होंने अपना टॉप उतार दिया लेकिन ब्रा पहनी हुई थी।

जेल में बिकनी पहनकर कैमरे के सामने नहाई Poonam Pandey

अब कंगना रनौत के इस अत्याचारी खेल में जैसे-जैसे फिनाले के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे शो में घमासान देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही के एपिसोड में पूनम पांडे ने एक और सनसनीखेज ऑफर दिया है। उन्होंने फैंस से वादा किया है कि इस बार अगर वो उनकी बात मान लेते हैं, तो पूनम फिर से कैमरे के सामने टॉपलेस हो जाएंगी, और तो और उन्होंने ये भी कहा कि इस बार वो कुछ भी नहीं पहनेंगी। हाल के एक एपिसोड की शुरुआत में Poonam Pandeyने जेल में खुले यार्ड एरिया में बिकनी में नहाते हुए दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दीं। ये बात सुनकर पूनम के फैंस पागल हो गए है।